MY e-mail address

About Me

My photo
Fans of these superstars are most welcome!

Followers

Saturday, February 13, 2010

Thursday, August 27, 2009

मेरा जीवन

बहुतों ने कहा की इरफान अपनी कथा सुनाओ पर मैं हमेशा टालता रहा। मैंने सोचा अपने जीवन का चिटठा क्यूं किसी के सामने खोलूँ पर अब लगता है की किसी दोस्त को बताने से ज़िन्दगी का एक बहुत बड़ा बोझ उतर जाएगा। मेरा जन्म पता नहीं कब हुआ पर इतना पता है की दिल्ली की किसी गली के एक घर मैं ही हुआ। मेरा नाम था- फुरकान। बाद मैं मेरा नाम बदला गया वोह मैं बाद मैं बताऊंगा की मेरा नाम बाद में क्यूं बदला गया? मैं बचपन से ही थोड़ा हट कर हूँ। हल्का सा शर्मीला पर मितभाषी पर जब बोलना शरू करूँ तो किसी को भी नहीं बख्शता। अपने बचपन से ही बहुत ज़हीन मन जाता था। जब घर पर मैंने बहुत तेज़ी से स्कूल की किताबें यद् करना शुरू कर दिया तौ मेरी मन को लगा की मैं हाफिज़ बन सकता हूँ। वैसे मेरी मान ने मेरे पैदा होने से पहले ये मन्नत मांगी थी की अगर लड़का हुआ तो वो उसे अल्लाह की रह में हमेशा के लिए भेज देंगी। ये शायद उनकी किस्मत थी या मेरी बदकिस्मती की मैं पैदा हो गया। सिर्फ़ पाँच साल का था मैं जब मेरी मान ने मुझको मदरसे में दाखिल कर दिया। मदरसा एक हॉस्टल होता है जहान्बच्चे इस्लाम की तालीम हासिल करने के लिए आते हैं। पहले दिन से ही मुझको लगा yeh जगह मेरे लिए नहीं है पर ammi की बात मानने के सिवा और कोई भी चारा नहीं था क्यूंकि हमारे यहाँ मान की बात मानना फ़र्ज़ माना जाता है।

Sunday, June 21, 2009

झुकने से पहले...

झुकने से पहले सिजदे में, ऐ खुदा!
माँ की तस्वीर पा जाता हूँ।
अब तू ही बता कि सिजदा किसे करूँ?
चाहता तो हूँ कि सिर्फ़ तेरी ही करूँ बड़ाई
पर तुझसे पहले पा जाता हूँ ।
अब तू ही बता कि सिजदा किसे करूँ?
जब सिर पर साया नहीं होता तो
पहले उसकी याद आती है।
तू बता दे - सिजदा किसे करूँ?
तू बाँटा करता है जन्नत,
जब माँ के पैरों - तल जन्नत है,
अब बस बता दे! कि सिजदा किसे करूँ?
-करन खिराब्दी तनया करन (ओडिसा)



Saturday, June 20, 2009


कहाँ से आई बातें खुदा की

कि सागर से कोई हीरा मिला है।

सागर नयन किसी के अब हँस के आँखें ही रों ई ,

कोई गीला गिला है।

तीन मर्तबा सिजदे में , था करता तेरी बड़ाई।

तेरी जो कि खुदाई, उनसे हुई जुदाई।

यादों में आज उनकी , कतरा यूँ ही गिरा है।

सिजदे में गिर के सर ये ऊपर नहीं उठा है।

अरसा में खुदी पकड़कर पग को थमा रखा था।

जुदा होकर जुदाई से मैं ख़ुद से जुदा हुआ था।

जुदाई को फिर से मैंने भूलों से छु लिया है।

ख़ुद का फ़साना अब तो किस्मत को दे दिया है।

कहाँ से आईं बातें खुदा

की कि सागर से कोई हीरा मिला है।

सागर नयन किसी के,

अब हँस कर आँखें ही रोई,

कोई गीला गिला मिला है।

मैं आम रहना चाहता हूँ

मैं आम रहना चाहता हूँ।
न कोई महानशख्सियत
के जन मूर्त बना पूजा करें।
मैं आम रहना चाहता हूँ
न कोई महानशख्सियत
कि गाँधी सम लोग थूका करें।
मैं आम रहना चाहता हूँ
न कोई महानशख्सियत
कि तारीफ़ मिले सिर झुका करे।
मैं आम रहना चाहता हूँ
न कोई महानशख्सियत
कि कर सकूं खता, ज़माना जुबान खोला करे।
मैं आम रहना चाहता हूँ
न कोई महानशख्सियत
कि खुदगर्ज़ माता- पिता छोड़ा करे।
मैं आम रहना चाहता हूँ
न कोई महानशख्सियत
कि परहित में निज को तोडा करे।
मैं आम रहना चाहता हूँ न कोई महानशख्सियत
यूँ नहीं कि डर लगता है प्रतिस्पर्धा से!
मैं आम रहना चाहता हूँ न कायर किरदार कोई
कि गला काट ,,, में; इंसानियत निचोडा करे।
-इरफान

Thursday, June 18, 2009

मैं शब्दों का मारा हूँ ..

मैं शब्दों का मारा हूँ
किस्मत का नहीं,
लातों का नहीं।
घायल अन्दिल्हा हूँ,
सरकारी भवन ज्यों।
हाथ टूट कर जुड़ जाता है;
शस्त्र का जख्म भर जाता है;
शब्द का फूल,
ज़रा सा फूल
बनकर शूल
मर्ज़ की धूल
भूल ही भूल
में हवा हो जाता है।
घुलता हूँ भीतर ही भीतर
मुझ अहमक को मकबूल।
अपनों से दूर ,
गगन को घूर,
किता मंज़ूर,
दिल गो चूर।
जग का दस्तूर -
निज गैर हुआ जाता है।
मैं शब्दों का मारा हूँ
किस्मत का नहीं,
लातों का नहीं।
घायल अनदिखा हूँ
सरकारी भवन ज्यों।
-इरफान

दब गई सिसकी

दब गई सिसकी
सिसक सिसक कर,
गर्भ में साँसे
खिसक खिसक कर
देतीं हैं दम तोड़।
गर्भ कब्र बन जाती है;
मुर्दा कब्र बोलती है-
मैं थी ।
आज नहीं; कल
दब गई सिसकी
सिसक सिसक कर।
लीला सृष्टा की तो दृष्टा देख
सिसकी पर सिसकी,
कब्र पर कब्र,
कत्ल पर कत्ल।
उसकी कब्र पर
पट गईं अनगिन कब्र।
मैं थी आज नहीं, कल
दब गई सिसकी
सिसक सिसक कर।
--इरफान